कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली Renault Triber की कीमत 5.69 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इस कार को दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
फीचर्स के तौर पर इस कार में 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग नियंत्रण, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एसी वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस किफायती 7 सीटर कार में के तीसरी पंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट्स का इस्तेमाल किया है, जिसे जरूरत पड़ने पर आप लगा भी सकते हैं और हटा भी सकते हैं। इन सीट्स को हटाने के बाद कार के पिछले हिस्से में 625 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है। इन डिटैचेबल सीट्स को बेहद ही आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है।
सेफ़्टी के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में कार मुख्य रूप से दैटसल गो प्लस, हुंडई आई10 जैसी कारों को टक्कर देती है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।