सबसे सुरक्षित 7-सीटर कारों में से एक
रेनॉल्ट ट्राइबर सात-सीटर एमपीवी वर्तमान में 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जाती है, और खास बात यह है, कि इस कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक के रूप में 4-Star रेटिंग भी हासिल की। वर्तमान में Triber MPV चार वेरिएंट में RXE, RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध है।
आज से बुकिंग शुरू
रेनॉल्ट ने लिमिटेड एडिशन वैरिएंट को 7.24 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भी पेश किया है। जिसे आप आज से ही डीलरशिप या वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं। Renault Triber लिमिटेड एडिशन RXT वैरिएंट पर आधारित है, और यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो मैनुअल और ईज़ी-आर एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : Honda की यह बाइक अब कैंटिन में भी होगी ब्रिकी के लिए उपलब्ध, चंद मिनटों में कर सकते हैं बुक
पहले से ज्यादा फीचर्स और ज्यादा सुरक्षित
नए वैरिएंट के साथ कार में अकाज़ा फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, पूरी तरह से डिजिटल व्हाइट एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ एचवीएसी नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल को शामिल किया गया है। नया ट्राइबर वैरिएंट चार एयरबैग की पेश करेगा। इसके साथ ही लिमिटेड एडिशन ट्राइबर में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ-साथ सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और नेविगेशन के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।