scriptShah Rukh Khan buys Rolls-Royce Cullinan Black Badge worth 10 crore | पठान की कामयाबी और Shah Rukh Khan ने खरीदी 10 करोड़ की Rolls-Royce, कार का नंबर जानें बिना नहीं रह पाएंगे | Patrika News

पठान की कामयाबी और Shah Rukh Khan ने खरीदी 10 करोड़ की Rolls-Royce, कार का नंबर जानें बिना नहीं रह पाएंगे

Published: Mar 28, 2023 09:58:11 am

Submitted by:

Bani Kalra

Shah Rukh Khan News Car: फिल्म पठान (Pathaan) की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद शाहरुख खान ने नई सुपर लग्जरी कार रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी है। शाहरुख खान रविवार की देर शाम Rolls-Royce Cullinan Black Badge के साथ मन्नत घर लोटे।


srk_new_car.jpg

Pathaan New Car: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों फिल्म पठान की कामयाबी का आनंद ले रहे रहे हैं। लगातार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अब खबर यह आ रही है कि शाहरुख खान ने नई सुपर लग्जरी कार रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी है। यह कार भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार है जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 8.20 करोड़ के आसपास रहती है लेकिन पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस के बाद ये 10 करोड़ के आसपास है। वैसे पठान के घर पर पहले से ही कई लग्जरी कारें हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.