scriptएक बार की चार्जिंग में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचाएगी Skoda की ये SUV, इस दिन होगी लॉन्च | skoda is planning to launch its first electric SUV | Patrika News

एक बार की चार्जिंग में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचाएगी Skoda की ये SUV, इस दिन होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2018 11:34:48 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

स्कोडा ने भी इलेक्ट्रिक कार की ओर अपने कदम बढ़ा दिये है। कंपनी का दावा है कि उनकी कार के मार्केट में आने से कस्टमर्स का तो फायदा होगा

electric car

नई दिल्ली: आजकल सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं। फॉक्सवैगन के बाद अब स्कोडा भी इलेक्ट्रिक कार बनाने जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा 2022 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है।रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलेक्ट्रिक कार एक चार्जिंग में 300किलोमीटर का सफर तय करेगी।
2022 में इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले स्कोडा अपने मॉडल्स का vRS वर्जन पेश करेगी।अभी यह केवल ओक्टेविया के लिए उपलब्ध है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो