scriptTata Altroz iCNG launched in india price starts at 7.55 lakh | डबल CNG सिलिंडर के साथ Tata Altroz iCNG भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू | Patrika News

डबल CNG सिलिंडर के साथ Tata Altroz iCNG भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

Published: May 22, 2023 04:33:06 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Tata Altroz iCNG: टाटा मोटर्स ने अपनी नई Altroz iCNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और यह एक्स शोरूम कीमत। खास बात यह है कि मॉडल 6 वेरिएंट में आएगा।


tata_cng.jpg
Tata Altroz iCNG

Tata Altroz iCNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई Altroz iCNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और यह एक्स शोरूम कीमत। खास बात यह है कि मॉडल 6 वेरिएंट में आएगा। टाटा ने इसमें ड्यूल CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इसमें Boot स्पेस खराब नहीं होता और आप आसानी से इसमें अपना सामान रख सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि ट्विन सीएनजी सिलेंडर लोड फ्लोर के नीचे संरक्षित वाल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे संभावित नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.