scriptटाटा जेनएक्स नेनो ऑटोमेटिक आई सामने, बुकिंग शुरू | Tata GenX Nano with Easy Shift unveiled | Patrika News
कार

टाटा जेनएक्स नेनो ऑटोमेटिक आई सामने, बुकिंग शुरू

टाटा नेनो का यह नेक्सट जनरेशन वर्जन है जो ऑटोमेटिक गियर के साथ आया है

Apr 25, 2015 / 02:10 pm

Anil Kumar

Tata GenX Nano

Tata GenX Nano

नई दिल्ली। टाटा नेनो के नए अवतार से पर्दा उठ चुका है। कंपनी इसे जेनएक्स नेनो नाम से लेकर आई है जिसका ऑफिशियल लॉन्च मई में किया जा रहा है। टाटा जेनएक्स नेनो की एडवांस बुकिंग्स शुरू हो चुकी है तथा कंपनी ने भी इस प्री लॉन्च प्रमोशन शुरू कर दिया है।

टाटा जेनएक्स नेनो ईजी शिफ्ट नाम से प्रमोशन शुरू
टाटा ने अपनी इस छोटी कार के नए और ऑटोमेटिक वर्जन का प्रमोशन टाटा जेनएक्स नेनो ईजीशिफ्ट नाम से शुरू किया है। खबर है कि इसमें 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए गए हैं। टाटा नेनो ऑटोमेटिक का माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रतिलीटर है जो मेनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल से से कम है। टाटा नेनो टि्वस्ट का माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

टाटा जेनएक्स नेनो के खास फीचर
– क्रीप फंक्शन जो कम स्पीड पर भी कार की गति बनाए रखता है
– स्माइलर एयरडेम के साथ नया फ्रंट बंपर
– सर्कुलर फोग लैंप
– नई ब्लैक इंफिनिटी ग्रिल
– स्मॉक्ड हेडलैंप
– नए व्हील कवर
– नए डिजायन वाले अलॉय व्हील
– नया रीयर बंपर
– टेलगेट स्पॉइलर
– 3 स्पॉक वाला नया स्टीयरिंग व्हील
– नई सीट अपहॉल्स्ट्री
– शानदार स्टीरियो सिस्टम
– अपडेटेड इंटिरियर कलर
– एक्सई, एक्सएम तथा एक्सटी वेरियंट
– डेमसन परनल, सांगरिया रेड, रॉयल गोल्ड, डेज्जल ब्लू, पर्ल व्हाइट, मेटीओर सिल्वर, पेरसिएन रोज बॉडी कलर्स

Home / Automobile / Car / टाटा जेनएक्स नेनो ऑटोमेटिक आई सामने, बुकिंग शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो