script100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन | TATA IS WORKING ON SMALL ELECTRIC CAR WITH 100 KM MILEAGE | Patrika News
ऑटोमोबाइल

100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन

छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने वाला है टाटा मोटर्स
ऑल्टो और सैंट्रो जैसी कारों को देगी कंप्टीशन

नई दिल्लीMar 20, 2019 / 10:43 am

Pragati Bajpai

megapixel

100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन

नई दिल्ली: आजकल कार मैनुफैक्चरिंग कंपनियां कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली कारों को लॉन्च कर रही हैं और ये कंप्टीशन अब सिर्फ डीजल और पेट्रोल कार नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों में भी होने लगा है।

खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने वाला है जो ऑल्टो और सैंट्रो जैसी कारों को कंप्टीशन देगी।

Ford और Jaguar छोड़ इस कार में सफर करती है प्रियंका गांधी, जानें क्या है इसमें खास

टाटा ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स के लिए दो अल्फा और ओमेगा प्लेटफॉर्म्स लाने का एलान किया है। यानी कि टाटा भविष्य में इन्ही प्लेटफॉर्म्स पर कारों का निर्माण करेगी। अल्फा प्लेटफार्म्स पर 4.3 मीटर से छोटी कारों को बनाया जाएगा।

दरअसल टाटा मोटर इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी निवेश कर रही है। वहीं एंट्री लेवल और बजट कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों के लिए अच्छा खासा स्कोप है, क्योंकि केवल शहर में घूमने-फिरने के लिए इलेक्ट्रिक कारें बेहतरीन विकल्प हैं।

जल्द शुरू होगी bajaj की इस कार की बिक्री, 1 लीटर में चलती है 35 किमी और कीमत 2.63 लाख

टाटा मोटर मोटर पिक्सल और मेगापिक्सल कॉन्सैप्ट्स में भी अपनी रूचि जता चुकी है। टाटा मेगापिक्सल 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी का माइलेज देगी और एक बार टंकी फुल भरवाने पर यह कार 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी। वहीं इसमें एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी और चलती कार में रिचार्ज के लिये पेट्रोल इंजन जेनरेटर भी लगा होगा।

Home / Automobile / 100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो