कितनी बढ़ी कीमत?
टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत अब करीब 0.9% बढ़ जाएगी। ऐसे में अब टाटा की गाड़ियां खरीदना अब आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki की यह शानदार कार खरीदना पड़ेगा अब आपकी जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई कीमत
पिछले साल भी बढ़ चुकी है कीमत
टाटा मोटर्स इससे पहले भी एक से ज़्यादा बार अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा चुकी है। कंपनी अलग-अलग समय पर अलग-अलग मॉडल्स की कीमत भी बढ़ा चुकी है। कंपनी पिछले साल अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत भी बढ़ा चुकी है।

कीमत बढ़ाने का कारण
टाटा मोटर्स के अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के कारण की बात करें, तो यह ज़रूरी सामान, कच्चे माल और दूसरी इनपुट लागतों की कीमत पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ना है। कोरोना महामारी की वजह से सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी से भी ऑटोमोबाइल बिज़नेस को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में बढ़ते खर्चों और लागतों के दबाव को कम करने के लिए कंपनी ने एक बार फिर अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Celerio का CNG अवतार हुआ पेश, 3 पॉइंट्स में समझे डिटेल्स