इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों में 0.9 फीसदी का इजाफा किया था। वैसे देखा जाएगा तो यह दूसरी बार है जब टाटा की कारें महंगी हुई हैं, और कंपनी भी धीरे-धीरे दम बढ़ा रही है। अब आने वाले दिनों में फिर से कीमतों में इजाफा होगा या न नहीं इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। इस समय टाटा मोटर्स देश में छोटी हैचबैक कार से लेकर फुल साइज़ SUV तक बेच रही है और ये गाड़ियां पेट्रोल, डीजल और CNG ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
29 अप्रैल को होगा बड़ा धमाका
टाटा मोटर्स (Tata Motors) घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रदर्शन से काफी उत्साहित है। शायद यही कारण है कि कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से इलेक्ट्र्रिफाइड करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Curvv को पेश किया था, और अब कंपनी आगामी 29 अप्रैल को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश करने जा रही है। हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के नाम के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये Altroz EV हो सकती है। लेकिन हमारा मानना है कि ये कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार 'Sliq' हो सकती है। बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने 'Sliq' और 'Curvv' नाम से दो ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करवाया था। जिसमें से बीते 6 अप्रैल को Curvv को पेश किया जा चुका है ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ये स्लिक हो सकती है।