Published: May 12, 2023 12:39:45 pm
Bani Kalra
Nexon beats Brezza: अप्रैल महीने की सेल रिपोर्ट में टाटा मोटर्स को nexon ने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है...
Best-selling SUV: देश में SUVs का क्रेज अब काफी तेज हो गया है, लगातार इनकी बिक्री बढ़ रही है, कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइड SUVs की बिक्री में हर महीने तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समय टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया की एसयूवी काफी पसंद की जा रही हैं। कुछ समय पहले तक जहां 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा गाड़ियां हुआ करती थीं, वहीं अब इनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं।
अपनी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और दमदार परफॉरमेंस के चलते अब टाटा मोटर्स ने न सिर्फ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है बल्कि नंबर वन पर भी अपने आप को पहुंचा दिया है। जिस तरह से हर महीने टाटा की कारें बिक्री में रिकार्ड्स कायम कर रही हैं उस लिहाज से यह साफ़ देखा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी की सबसे ज्यादा कारें होंगी।