Published: Dec 29, 2022 03:00:11 pm
Bani Kalra
बीते महीने एक बार फिर ग्राहकों के भरोसे को कायम करके टाटा की Nexon सबसे आगे निकल गई है। कुछ समय पहले तक जहां Maruti Brezza का दबदबा था, वहीं अब यह खत्म हो गया है।
देश में SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही है,हर महीने बिक्री के नंबर्स भी काफी अच्छे आ रहे हैं। ज्यादातर लोग अब हैचबैक और सेडान के बजाय एसयूवी वाहनों का चुनाव कर रहे हैं। इन गाड़ियों को ड्राइव करना भी काफी आसान मजेदार है। सिटी से लेकर हाइवे पर इनकी परफॉरमेंस निराश होने नहीं देती।
बीते महीने एक बार फिर ग्राहकों के भरोसे को कायम करके टाटा की Nexon सबसे आगे निकल गई है। कुछ समय पहले तक जहां Maruti Brezza का दबदबा था, वहीं अब यह खत्म हो गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं Nexon की सेल्स रिपोर्ट्स और आखिर क्यों बिक्री यह गाड़ी भारत में इतना ज्यादा? यही खुलासा भी होगा इस रिपोर्ट में...