scriptTata nexon safeast SUV beats maruti brezza and creta in November sales | ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये सस्ती SUV, 5-स्टार सेफ्टी के आगे फेल हुई Maruti Brezza और Hyundai Creta | Patrika News

ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये सस्ती SUV, 5-स्टार सेफ्टी के आगे फेल हुई Maruti Brezza और Hyundai Creta

Published: Dec 29, 2022 03:00:11 pm

Submitted by:

Bani Kalra

बीते महीने एक बार फिर ग्राहकों के भरोसे को कायम करके टाटा की Nexon सबसे आगे निकल गई है। कुछ समय पहले तक जहां Maruti Brezza का दबदबा था, वहीं अब यह खत्म हो गया है।

tata_nexon_sales_nov_2022.jpg

देश में SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही है,हर महीने बिक्री के नंबर्स भी काफी अच्छे आ रहे हैं। ज्यादातर लोग अब हैचबैक और सेडान के बजाय एसयूवी वाहनों का चुनाव कर रहे हैं। इन गाड़ियों को ड्राइव करना भी काफी आसान मजेदार है। सिटी से लेकर हाइवे पर इनकी परफॉरमेंस निराश होने नहीं देती।

बीते महीने एक बार फिर ग्राहकों के भरोसे को कायम करके टाटा की Nexon सबसे आगे निकल गई है। कुछ समय पहले तक जहां Maruti Brezza का दबदबा था, वहीं अब यह खत्म हो गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं Nexon की सेल्स रिपोर्ट्स और आखिर क्यों बिक्री यह गाड़ी भारत में इतना ज्यादा? यही खुलासा भी होगा इस रिपोर्ट में...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.