scriptप्रेस करिए एक बटन और लीजिए खुली हवा का मज़ा! Sunroof के साथ आती हैं ये किफायती कारें, कीमत भी बेहद कम | Tata Nexon to Hyundai i20 cars with Sunroof feature under 11 lakh | Patrika News

प्रेस करिए एक बटन और लीजिए खुली हवा का मज़ा! Sunroof के साथ आती हैं ये किफायती कारें, कीमत भी बेहद कम

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2022 08:04:55 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

पैनोरमिक और फुल ग्लॉस वाली छतों की आजकल मांग है। ध्यान दें, कि कुछ कारों के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही यह फीचर आपको दिखाई देता है।

hyundain_i20-sunroof-amp.jpg

Hyundai i20

Cheapest Sunroof Cars : सनरूफ फीचर का जादू अब हर किसी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। जाहिर है कि “यह फीचर भारत की गर्म परिस्थितियों के लिए नहीं हैं।” लेकिन फिर भी लोग श्याम के समय सनरूफ का मजा लेना चाहते हैं। जहां तक सेगमेंट की बात है, हम इस फीचर को प्रीमियम हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित कुछ अधिक किफायती कारों में देखते हैं। वहीं पैनोरमिक और फुल ग्लॉस वाली छतों की आजकल मांग है। हालांकि, कुछ कारों के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही यह आपको दिखाई देता है। फिलहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं, उन कारोंं की सूची जिनमें सनरूफ का फीचर मिलता है।

 

Tata Nexon

जैसा कि हमनें बताया कि सनरूफ वाली कोई भी कार एंट्री-लेवल कार नहीं होती है, इसी तरह Nexon के पेट्रोल से चलने वाली XM (S) वैरिएंट पर यह फीचर मिलता है। XM (S) एक मिड-स्पेक मॉडल है, और इसमें ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और 4-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के XM (S) वैरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये तय की गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS/170Nm) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (110PS/260Nm) मिलता है। जिसे स्टैंडर्ड 6-स्पीड MT और एक वैकल्पिक 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

 

होंडा जैज हैचबैक की कीमत 7.78 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। यह कार तीन ट्रिम्स V, VX और ZX में उपलब्ध है। जैज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 7-स्टेप CVT के साथ जोड़ा गया है। ध्यान दें, कि जैज में सनरूफ का फीचर CVT वैरिएंट तक सीमित है, और इसकी कीमत 10 लाख के आसपास तय की गई है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : इस दीवाली हाइब्रिड अवतार में आ रही है देश की लोकप्रिय 7-सीटर एमपीवी

 

 

Hyundai i20

होंडा जैज की तरह हुंडई i20 के केवल टॉप-स्पेक एस्टा (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है। हुंडई की प्रीमियम हैचबैक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग , आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक जैसी सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स से लोडेड है। दुर्भाग्य से, i20 केवल 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस है, सनरूफ के साथ उपलब्ध एकमात्र 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसकी कीमत 11.18 लाख रुपये तय की गई है, वहीं डीजल-मैनुअल इंजन की कीमत 10.60 लाख रुपये रखी गई है।

 

hyundai_i20_new_variant-amp.jpg

 

 

Mahindra XUV300


Mahindra XUV300 सब-4m SUV की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस कार को चार ट्रिम्स W4, W6, W8, और W8(O) में पेश किया गया है। महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/200Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117PS/300Nm) मिलता है। दोनों के लिए एक 6-स्पीड एमटी स्टैंडर्ड है, और एक वैकल्पिक एएमटी गियरबॉक्स भी मिलता है। XUV300 W6 की कीमत 10 लाख रुपये तय की गई है।

 

Honda WR-V

Honda WR-V VX की कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह कार 5 रंगों गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध है। इसमें 1199 सीसी इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 88.50bhp की पावर और 110Nm का टार्क जेनरेट करता है। Honda WR-V VX के सनरूफ फीचर से लैस कार की कीमत 9.89 लाख रुपये तय की गई है। Honda WR-V VX एक 5 सीटर पेट्रोल कार है। जिसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, अलॉय व्हील्स और फ्रंट में पावर विंडोज मिलते हैं।

honda_wr-v-amp.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो