scriptTata Punch CAMO Edition launched of its first anniversary | Tata Punch का CAMO Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानिये क्या है इममें खास और कितनी है कीमत | Patrika News

Tata Punch का CAMO Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानिये क्या है इममें खास और कितनी है कीमत

Published: Sep 22, 2022 02:58:44 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Tata Punch के एक साल पूरे होने पर इसका CAMO Edition भारत में लॉन्च हो गया है जिसमें कई फीचर्स को शामिल किया गया है..

tata_punch.jpg
Tata Punch CAMO Edition

Tata Punch CAMO Edition: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) ने आते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनिया है। पंच को आये हुए अब एक साल हो गया है।इतना ही नहीं बिक्री के मामले में भी इसनें टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। एक साल पूरे होने के मौके पर Tata Punch CAMO Edition लॉन्च किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.