Published: Jan 25, 2023 11:38:44 am
Bani Kalra
टाटा ने एक्सपो में Punch CNG और Altroz CNG को पेश किया, इस बार कंपनी ने इसमें एक नहीं बल्कि 2 छोटे CNG सिलिंडर को फिट किया, ऊपर से ट्रे को लगा दिया गया, अब इससे हुआ ये कि आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए। टाटा की इस टेक्नोलॉजी पर पूरा देश कायल हो गया...
इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में (Auto Expo 2023) बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी देखने को मिली जिनपर लोग फ़िदा हो गये, ऐसा ही नजारा इस बार टाटा मोटर्स के पवेलियन में देखने को मिला था, कंपनी ने कई मॉडल इस दौरान पेश किये लेकिन सबसे ज्याद आकर्षित किया टाटा की CNG कारों ने। अब तक हम CNG कारों में एक बड़े सिलिंडर को ही देखते हुए आये हैं, जिसकी वजह से कार के Boot में स्पेस एक दम खत्म हो जाता था, ऐसे में सामान रखने रखने की बिलकुल भी जगह नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार टाटा ने स्मार्ट तरीके से इस समस्या का हल निकाल लिया।
कंपनी ने एक्सपो में Punch CNG और Altroz CNG को पेश किया, इस बार कंपनी ने इसमें एक नहीं बल्कि 2 छोटे CNG सिलिंडर को फिट किया, ऊपर से ट्रे को लगा दिया गया, अब इससे हुआ ये कि आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए। टाटा की इस टेक्नोलॉजी पर पूरा देश कायल हो गया... आइये जानते हैं Punch CNG और Altroz CNG के बारे में...