scriptअपनी फैमिली की सुरक्षा के साथ ना करें समझौता, घर लाएं 5-स्टार रेटिंग कार, शुरुआती कीमत महज 5.64 लाख | Tata Punch to Altroz here is the budget 5 star cars price starts 5.64 | Patrika News

अपनी फैमिली की सुरक्षा के साथ ना करें समझौता, घर लाएं 5-स्टार रेटिंग कार, शुरुआती कीमत महज 5.64 लाख

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2022 09:01:48 am

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

ग्लोबल एनसीएपी के नए चार्ट के अनुसार, भारतीय निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा सुरक्षित वाहनों की सूची में टॉप पर काबिज हैं।

tata_punch-amp.jpg

Safest Car of India

Safest Car of India : भारत में कुछ साल पहले तक वाहन की सुरक्षा को लेकर लोग ज्यादा परिचित नहीं थे, या कहें कि कार की सुरक्षा के बारे में लोग ध्यान ही नहीं देते थे। लेकिन ग्लोबल एनसीएपी के #SaferCarsForIndia अभियान के चलते आज हर कोई सुरक्षित वाहन को खरीदनें की इच्छा रखता है। ग्लोबल एनसीएपी के नए चार्ट के अनुसार, भारतीय निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा सुरक्षित वाहनों की सूची में टॉप पर काबिज हैं।

वर्तमान में हमारे पास महिंद्रा एक्सयूवी300 है, उसके बाद टाटा पंच दूसरे स्थान पर और टाटा अल्ट्रोज़ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों ने 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। आइए आपको बताते हैं, कि कौन-सी कार को आप कितनी कीमत पर भारतीय मार्केट में खरीद सकते हैं।

 

Tata Punch 5-Star rating


Tata Punch की कीमत वर्तमान में 5.64 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। यह कार पांच वैरिएंट प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। टाटा पंच में अल्ट्रोज़ के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) के साथ आता है, जिसे स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाता है।

 


Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 की कीमत वर्तमान में 8.16 लाख रुपये से लेकर 13.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक तय की गई है। इस कार को चार ट्रिम्स W4, W6, W8, और W8(O) में पेश करती है। Mahindra XUV300 में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/200Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117PS/300Nm) मिलता है। दोनों को 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

 

Tata Altroz


Tata Altroz की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच तय की गई है। अल्ट्रोज़ वेरिएंट सात ट्रिम्स XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O), और XZ+ में उपलब्ध है। इसके साथ ही अल्ट्रोज़ तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/140Nm), और 1.5-लीटर डीजल (90PS/200Nm) के साथ आती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो