script26km की माइलेज देने वाली Tata की यह सस्ती कार हो गई 20,000 रुपये तक महंगी, जानिए नई कीमतें | Tata Tiago Price Hiked upto Rs 20000 Nov 2022 | Patrika News

26km की माइलेज देने वाली Tata की यह सस्ती कार हो गई 20,000 रुपये तक महंगी, जानिए नई कीमतें

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2022 11:44:34 am

Submitted by:

Bani Kalra

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी अपनी छोटी कार टियागो (Tiago) की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। इस समय टियागो के पेट्रोल मॉडल में 11 और CNG में 7 वेरिएंट उपलब्ध हैं, और इन सभी की कीमतों में 5000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

tata_tiago_price_hiked.jpg

देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी अपनी छोटी कार टियागो (Tiago) की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। इस समय टियागो के पेट्रोल मॉडल में 11 और CNG में 7 वेरिएंट उपलब्ध हैं, और इन सभी की कीमतों में 5000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। साल 2016 में पहली बार टाटा मोटर्स ने टियागो कार को भारत में लॉन्च किया था।

अपने डिजाइन, साइज़ और बढ़िया इंजन की वजह से लोगों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। समय के साथ-साथ टियागो में कई बार बदलाव भी किये जा चुके हैं। टियागो का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो जैसी कार है। आइये जानते हैं तियागी की नई कीमतें और फीचर्स…

इंजन और पावर

Tata Tiago में 1199cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 84.48 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देता है । 3सिलिंडर वाला यह इंजन पिकअप के मामले में तो बेहतर है ही, साथ माइलेज भी बेहतर मिलती है।

यह भीं पढ़ें: 240km की रेंज के साथ iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च


AMT(Automated Manual Transmission) की वजह से इस कार को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ड्राइव करना आसान बनता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा Tata Tiago iCNG में 1.2-लीटर Revotron इंजन दिया है। यह कार 26.49 km/kg की माइलेज देती है। जबकि पेट्रोल मोड पर यह कार 20kmpl की माइलेज देती है। पहले टियागो की कीमत जहां 5,39,900रुपये से शुरू होती थी वहीं अब इसकी कीमत 5,44,900 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो