नई दिल्लीPublished: Jan 12, 2022 09:15:02 pm
Ashwin Tiwary
Tata Tigor देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस महीने कंपनी इस कार पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है, इसके अलावा ईजी फाइनेंस का भी विकल्प उपलब्ध है।
नए साल के शुरुआत के साथ ही देश की वाहन निर्माता कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देना शुरु कर चुकी हैं। जहां एक तरफ कुछ कंपनियों ने अपने मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है वहीं दूसरी ओर इस महीने आप कारों की खरीदारी पर भारी बचत का भी लाभ उठा सकते हैं। इसी क्रम मे Tata Motors अपने किफायती सेडान कार Tigor पर इस महीने भारी छूट ऑफर कर रही है, इसके साथ ही इस कार पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम पर उपलब्ध है।