scriptबेहद कम दाम में मिल रही हैं ये 5 एसयूवी, माइलेज ऐसा कि जानकर उछल पड़ेंगे | These Are The Best Diesel Based SUVs Within 10 Lakhs Rupess | Patrika News

बेहद कम दाम में मिल रही हैं ये 5 एसयूवी, माइलेज ऐसा कि जानकर उछल पड़ेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2018 12:51:41 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

एसयूवी का क्रेज भारत में इस समय काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए देश और दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में किफायती एसयूवी बेच रही हैं।

Suv

बेहद कम दाम में मिल रही हैं ये 5 एसयूवी, माइलेज ऐसा कि जानकर उछल पड़ेंगे

भारत में इस समय एसयूवी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है, अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और सोच नहीं पा रहे हैं कौन सी एसूयवी खरीदें तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली कुछ खास एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 लाख के अंदर है।

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी भी लेने के लिए तरसते हैं दुनिया की ये सबसे महंगी कार, जानें कितनी है कीमत

फोर्ड इकोस्पॉर्ट (Ford Ecosport)
फोर्ड इकोस्‍पॉर्ट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि इसे काफी ज्यादा ताकत प्रदान करता है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 23 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.42 से 11.89 लाख रुपये तक है।

टाटा नेक्‍सॉन (Tata Nexon)
टाटा नेक्‍सॉन एक ऐसी एसयूवी है जो कि डीजल और पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है। इसमें काफी स्पेस है, बेहतर स्टाइल है, कीमत में किफायती है और माइलेज में सबसे आगे है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 23.97 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.19 से 9.69 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी व‍िटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)
मारुति सुजुकी व‍िटारा ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अगर इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 90 एचपी की पावर जनरेट करता है।ये एसयूवी प्रति लीटर में 24.3 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.52 लाख से 9.77 लाख रुपये तक है।

रेनॉल्ट डस्‍टर (Renault Duster)
रेनॉल्ट डस्‍टर में दमदार डीजल इंजन दिया गया है जो कि 85 एचपी की पावर जनरेट करता है, जिन लोगों सॉलिड एसयूवी चाहिए वो भी लग्जरी फीचर्स के साथ तो वो डस्टर को खरीद सकते हैं। ये एसयूवी प्रति लीटर में 19.87 किमी का माइलेज देती है। अगर कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.95 लाख रुपये से 10.89 लाख रुपये तक है।

ये भी पढ़ें- सुपर बाइक्स को भी मात दे रहे हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स, आम आदमी के बजट में कीमत और मिलेगा बेजोड़ माइलेज

मह‍िंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV300)
मह‍िंद्रा टीयूवी 300 एक दमदार एसयूवी है, जिसमें अंदर काफी स्पेस है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 18.49 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.26 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो