scriptकार के वाइपर हो जाएं खराब तो नए खरीदने की जगह करें ये छोटा सा काम | these tricks will keep your car in super awesome condition | Patrika News

कार के वाइपर हो जाएं खराब तो नए खरीदने की जगह करें ये छोटा सा काम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2018 03:41:21 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

कार मालिकों के लिए कार कितनी इम्पॉर्टेंट होती है ये बताने की जरूरत नहीं है।कार को साफ करना हो या वाइपर हर चीज के लिए स्पेशल

मोी

कार के वाइपर हो जाएं खराब तो नए खरीदने की जगह करें ये छोटा सा काम

नई दिल्ली: कार मालिकों के लिए कार कितनी इम्पॉर्टेंट होती है ये बताने की जरूरत नहीं है।कार को साफ करना हो या वाइपर हर चीज के लिए स्पेशल चीज ली जाती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी को बिना पैसा खर्च किए चमाचम रख सकते हैं।

वाइपर खराब होने पर-

अगर आपके वाइपर खराब हो गए हैं और आप नए वाइपर खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रूकिए। नए वाइपर खरीदने की जह अपनी गाड़ी के वाइपर को एल्कोहल से साफ करें ।

स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है Ather स्कूटर, एक फोनकॉल पर होगी सर्विसिंग

लेदर ऐसेसरीज खराब होने लगे तो-

अगर आपकी गाड़ी में लेदर इंटीरियर एसेसरीज यूज करते हैं और उस पर स्कै्रेच आ गए हैं तो बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल को लैदर पर लगाए निशान गायब होने के साथ ही आपकी ऐसेसरीज चमकने लगेंगी।

ड्राइवर की ये 4 आदतें खराब करती है कार का इंजन, कहीं आप में तो नहीं

ये ट्रिक आप डैशबोर्ड पर निशान पड़ने पर अप्लाई कर सकती हैं।

हेडलाइट्स को रखें साफ
हेडलाइट्स अगर गंदी हो जाती हैं तो कार के लुक्स तो खराब होते ही हैं इसके अलावा रास्ते में दिक्कत आने लगती है।कार वैक्स महंगी हो सकती है तो, ऐसे में क्या करें। हेडलाइट्स को टूथपेस्ट से साफ करें। इसके लिए लाइट्स पर टूथपेस्ट लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें उसके बाद कपड़ें से रगड़कर साफ करें। लाइट्स पहले की तरह चमकने लगेगी।
सौ- दो सौ नहीं पूरे 445 करोड़ में बिकी फरारी 250 GTO, बनी अब तक की सबसे महंगी कार

बंपर स्टिकर की वजह से आपकी गा़ड़ी पुरानी दिखती है तो इन बंपर स्टिकर्स से आजादी पाने के लिए इन पर कोल्ड क्रीम लगाएं। इससे ये आसानी से छूट जाएंगे और और आपकी गाड़ी भी चमकने लगेगी।
इसी तरह विंड शील्ड पर लगे स्टिकर्स की वजह से न सिर्फ गाड़ी का शीशा खराब होता है बल्कि कई बार तो सामने की चीजें दिखना बंद हो जाती है । तो इन स्टीकर्स को छुड़ाने के लिए नेल पेंट रिमूवर लगाएं थोड़ी लगाकर छोड़ दें 10-15 मिनट के बाद साफ करें आसानी से बिना निशान छोड़े ये निकल जाएंगे।
मोी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो