scriptये हैं 4 सबसे धाकड़ माइलेज वाली कार, एक लीटर में देती हैं जबरदस्त माइलेज | Top 4 best milage cars | Patrika News

ये हैं 4 सबसे धाकड़ माइलेज वाली कार, एक लीटर में देती हैं जबरदस्त माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2019 01:04:45 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Electric Vehicles बढ़ा रहे पेट्रोल डीजल कारों की मुश्किलें
मार्केट में मौजूद हैं बेहतरीन माइलेज वाली कारें
20 से 28 kmpl का देती हैं माइलेज

नई दिल्ली: मार्केट में Hyundai Kona electric SUV के लॉन्च होने से अब डीजल और पेट्रोल कार बनाने वाली कंपनियों के लिए मुकाबला तगड़ा हो गया है। आपको बता दें कि कोना इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किमी चलती है वहीं डीजल-पेट्रोल कारों की बात करें तो ये महज 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। लेकिन इस खबर में हम आपको 4 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जबरदस्त माइलेज देती हैं और आपके पेट्रोल-डीजल का खर्च बचाती हैं।
Swift

इस कार में 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन लगाया गया है जो एक लीटर में 28.40 किमी का माइलेज देता है, ऐसे में आपकी जेब पर कम बोझ पड़ता है।

कीमत के मामले में मात खा सकती है Hyundai Kona Electric
Baleno

नई 2019 Baleno को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस कार में आपको 27.39 किमी प्रतिलीटर का माइलेज मिलता है।

milage cars
Dezire

मारुती की डिजार्य को भारत में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इस कार में एक प्रीमियम लुक तो मिलता ही है साथ ही इसका माइलेज भी जबरदस्त होता है। आपको बता दें कि इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। डिजायर का पेट्रोल वर्जन 22किमी प्रतिलीटर की दक्षता प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन 28.4किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
मंदी के दौर में भी बरकरार है Maruti Alto 800 का जलवा, Swift को पछाड़ की धमाकेदार वापसी

Amaze

Honda अमेज में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाता है। होंडा अमेज के डीजल वर्जन का माइलेज 27 किमी प्रतिलीटर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो