Published: Mar 09, 2023 12:50:50 pm
Bani Kalra
Best Selling SUV: पिछले कुछ सालों में SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। इसका प्रमुख कारण है इसका किफायती होना। हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों जितनी कीमत में ये आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हें ड्राइव करने में आत्मविश्वास ज्यादा रहता है और आपको इन्हें चलाने में मज़ा भी खूब आता है।
Top 5 Best Selling SUV: भारत ने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की डिटेल्स आ चुकी है। फरवरी 2023 में टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से लेकर किआ सोनेट तक शामिल है। अब अगर आप एक नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। इसका प्रमुख कारण है इसका किफायती होना। हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों जितनी कीमत में ये आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हें ड्राइव करने में आत्मविश्वास ज्यादा रहता है और आपको इन्हें चलाने में मज़ा भी खूब आता है। यही वजह है कि SUV सेगमेंट तेजी से पॉपुलर हुआ इसका असर सेडान कारों की बिक्री पर भी पड़ा। आइये जानते हैं टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUVs के बारे में...