scriptTop 5 most fuel-efficient petrol cars in India | शानदार माइलेज के साथ ये गाड़ियां करती हैं पेट्रोल की सबसे ज़्यादा बचत | Patrika News

शानदार माइलेज के साथ ये गाड़ियां करती हैं पेट्रोल की सबसे ज़्यादा बचत

Published: Dec 18, 2021 04:20:50 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Top 5 Petrol Efficient Cars In India: बात जब पेट्रोल की हो, तो सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार ज़्यादा से ज़्यादा पेट्रोल की बचत करने वाली हो। आइए जानते है भारत की 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में जो पेट्रोल की सबसे ज़्यादा बचत करती हैं।

maruti-suzuki-celerio.jpg
Top 5 fuel efficient petrol cars in India
नई दिल्ली। पेट्रोल की ऊंची कीमत की वजह से भारत में सभी ऐसी गाड़ी लेना पसंद करते हैं, जो अच्छा माइलेज देने के साथ ही पेट्रोल की भी बचत करने वाली हो। इससे पेट्रोल पर खर्च कम होता है और अच्छा माइलेज मिलने की वजह से ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर बनता है। देश-विदेश की कंपनियों की कई ऐसी गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं, जो अच्छा माइलेज देती हैं। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि कौनसी कार सबसे अच्छा माइलेज देती है, जिससे पेट्रोल की भी बचत हो सके और इस पर लगने वाला खर्च भी कम हो सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.