scriptTop 5 reasons to buy New Hyundai aura with 6 airbags compact sedan car | 6 एयरबैग्स वाली नई Hyundai Aura खरीदने का है प्लान? तो जानिये 5 बड़ी बातें | Patrika News

6 एयरबैग्स वाली नई Hyundai Aura खरीदने का है प्लान? तो जानिये 5 बड़ी बातें

Published: Mar 03, 2023 03:58:57 pm

Submitted by:

Bani Kalra

All New Aura: हुंडई Aura का नया मॉडल पहले की तुलना में काफी अच्छा नज़र आ रहा है। अब ऐसे अगर आप नई Aura को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको वो 5 बड़े कारण बता रहे हैं जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार बनाते हैं।


hyundai_aura.jpg
All New Hyundai Aura

Hyundai Aura: कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में नई AURA को लॉन्च किया था। नए मॉडल को पट्रोल इंजन में उतारा है और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 6 एयरबैग्स समेत 30 सेफ्टी फीचर्स के सतह मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी। नए मॉडल में इस बार काफी बड़े बदलाव किये गये हैं। Aura का नया मॉडल पहले की तुलना में काफी अच्छा नज़र आ रहा है।अब ऐसे अगर आप नई Aura को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको वो 5 बड़े कारण बता रहे हैं जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार बनाते हैं। आइये जानते हैं..

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.