Published: Mar 03, 2023 03:58:57 pm
Bani Kalra
All New Aura: हुंडई Aura का नया मॉडल पहले की तुलना में काफी अच्छा नज़र आ रहा है। अब ऐसे अगर आप नई Aura को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको वो 5 बड़े कारण बता रहे हैं जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार बनाते हैं।
Hyundai Aura: कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में नई AURA को लॉन्च किया था। नए मॉडल को पट्रोल इंजन में उतारा है और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है। यह 6 एयरबैग्स समेत 30 सेफ्टी फीचर्स के सतह मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी। नए मॉडल में इस बार काफी बड़े बदलाव किये गये हैं। Aura का नया मॉडल पहले की तुलना में काफी अच्छा नज़र आ रहा है।अब ऐसे अगर आप नई Aura को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको वो 5 बड़े कारण बता रहे हैं जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार बनाते हैं। आइये जानते हैं..