scriptTop compact SUVs with Large boot space under 8 lakh in india | 8 लाख से कम कीमत वाली इन SUVs में है सबसे ज्यादा Boot स्पेस, लंबे टूर के लिए बन सकती हैं सही ऑप्शन | Patrika News

8 लाख से कम कीमत वाली इन SUVs में है सबसे ज्यादा Boot स्पेस, लंबे टूर के लिए बन सकती हैं सही ऑप्शन

Published: Jun 02, 2023 01:03:08 pm

Submitted by:

Bani Kalra


High Boot Space SUV: यहां हम आपको कुछ शानदार गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको उनके boot में काफी जगह मिल जायेगी और आप खूब सामान रख सकते हैं...


best_boot.jpg



SUV with Large boot space:
आजकल देश में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। लगातार नए-नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास बेहतर ऑप्शन हो गये हैं। नए जमाने की गाड़ियों में स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। और बात जब boot स्पेस की आती है तो इसकी सबसे ज्यादा जरूरत लंबे सफ़र के दौरान होती है जब आपके पास काफी ज्यादा सामान होता है। अब अगर आप अपने लिए के नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां अहम आपको कुछ शानदार गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको उनके boot में काफी जगह मिल जायेगी और आप खूब सामान रख सकते हैं...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.