scriptबज़ट से लगातार दूर होती जा रही हैं Toyota की ये दो गाड़ियां! कंपनी ने फिर से 1.14 लाख रुपये तक बढ़ाई कीमतें | Toyota Fortuner and Innova Crysta prices hiked Again New price list | Patrika News

बज़ट से लगातार दूर होती जा रही हैं Toyota की ये दो गाड़ियां! कंपनी ने फिर से 1.14 लाख रुपये तक बढ़ाई कीमतें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2022 06:10:40 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Toyota Fortuner के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने साल 2021 में पेश किया था, जब से इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है तब से इसकी कीमत में 2.40 लाख रुपये तक का इजाफा देखा जा चुका है।

toyota_fortuner_commander-amp.jpg

Toyota Fortuner and Innova Crysta prices hiked

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइनअप के कीमतों को अपडेट किया है। इसी के साथ कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडलों Toyota Fortuner और Innova Crysta की कीमतें एक बार फिर से बढ़ गई हैं, और ये दोनों गाड़ियां पहले से और भी ज्यादा महंगी हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इन वाहनों के इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण इनकी कीमत में इजाफा किया है। नए अपडेट के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में 1.14 लाख रुपये और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पहले से तकरीबन 86,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने के अलावा इसमें अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।


Toyota Innova की नई कीमतें:

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया था, उस वक्त इस एसयूवी की कीमत 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.43 लाख रुपये के बीच तय की गई थी। इसके साथ ही एक नए लीजेंडर वेरिएंट को भी पेश किया गया था, जिसकी कीमत 37.58 लाख रुपये थी। अक्टूबर 2021 में, ब्रांड ने लीजेंडर फोर व्हील ड्राइव (4WD) को 42.33 लाख रुपये में लॉन्च किया। मई 2022 में, टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का एक और संस्करण – टॉप-स्पेक जीआर स्पोर्ट 48.43 लाख रुपये में लॉन्च किया था।

Hero Splendor जैसा लुक और सिंगल चार्ज में 140Km की रेंज, पेश हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक

लेकिन अब इस एसयूवी की कीमत में अलग-अलग वेरिएंट्स में 61,000 रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये तक का इजाफा हो गया है। अब इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 32.40 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 49.57 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी करने के अलावा अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। नए अपडेट्स के साथ ये एसयूवी लगातार महंगी होती जा रही है, जब से इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है तब से इसकी कीमत में 2.40 लाख रुपये तक का इजाफा देखा जा चुका है।


Toyota Innova Crysta की कीमतें:

अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी कार इनोवा क्रिस्टा लगातार महंगे होने के बावजूद सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। कंपनी ने साल 2020 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था, उस वक्त इस एमपीवी की कीमत 16.26 लाख रुपये से लेकर 24.33 लाख रुपये के बीच तय की गई थी। हालांकि, टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो 17.45 लाख रुपये से शुरू होकर 23.83 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढें: फूड डिलीवरी से लेकर कैब सर्विस तक, हर काम में इस्तेमाल होंगे ये खास वाहन

इस बीच, एमपीवी के डीजल इंजन, 7- और 8-सीटर मैनुअल संस्करणों पर 27,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल इनोवा क्रिस्टा के 7- और 8-सीटर वेरिएंट के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर अधिकतम 86,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब कीमतों में इजाफे के बाद इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 26.54 लाख रुपये हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो