नई दिल्लीPublished: May 13, 2022 09:35:26 am
Bhavana Chaudhary
टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में मौजूदा मॉउल की तरह 2.8-लीटर चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन दिया गया है। ध्यान देंं, कि नई Fortuner GR-S के साथ पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
Toyota Fortuner GR-Sport Launched : जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने देश में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी फॉर्च्यूनर के लाइनअप का विस्तार करते हुए नई टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर-एस को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 48.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है बता दें, कि फॉर्च्यूनर जीआर-एस मॉडल का सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया गया है। खबरों पर विश्वास करें तो टोयोटा इन फॉर्च्यूनर की लाइनअप का विस्तार कर रही है। फॉर्च्यूनर जीआर-एस में GR का मतलब है, Gazzo Racing. जो टोयोटा की परफॉमेंस रेंज है, भारत में Fortuner अब तीन वैरिएंट में आती है - स्टैंडर्ड मॉडल जिसकी कीमत 31.79 लाख रुपये है; द लीजेंडर की कीमत 40.91 लाख रुपये और अब रेंज-टॉपिंग जीआर-एस।