Published: Nov 09, 2022 05:44:27 pm
Bani Kalra
CNG वाहनों की बढ़ती माग को देखते हुए अब टोयोटा (Toyota) ने भी एंट्री मार दी है। जी हां कंपनी ने अपनी अपनी नई Glanza और Urban Cruiser Hyryder को CNG में उतारा दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों में E-CNG Technology का इस्तेमाल किया है।
Toyota CNG Cars: देश में CNG वाहनों की बढ़ती माग को देखते हुए अब टोयोटा (Toyota) ने भी एंट्री मार दी है। जी हां कंपनी ने अपनी अपनी नई Glanza और Urban Cruiser Hyryder को CNG में उतारा दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों में E-CNG Technology का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के बारे में और आपको बताते हैं इनकी कीमत से लेकर माइलेज के बारे में...