scriptToyota’s Upcoming SUV rival Hyundai Creta Called Hyryder | Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए तैयार है टोयोटा की एसयूवी, अगले महीने लांंचिंग के सा​थ नाम हो सकता है Hyryder | Patrika News

Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए तैयार है टोयोटा की एसयूवी, अगले महीने लांंचिंग के सा​थ नाम हो सकता है Hyryder

locationनई दिल्लीPublished: May 24, 2022 10:46:27 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

Toyota Hyryder को विशेष रूप से भारत जैसे बाजारों के लिए विकसित किया गया है और इसे Maruti Suzuki के साथ साझा किया जा रहा है। हालांकि, दोनों एसयूवी में अलग बाहरी स्टाइल एकदम होगा।

toyota_hyrdreed-amp.jpg
Toyota's SUV (Representative Image)

Toyota Hyryder : बीते कुछ समय से लगातार मारुति और टोयोटा की एसयूवी पर खबरें आ रही हैं, एक के बाद एक सामने आई स्पाई तस्वीरें लोगों को बखूबी ध्यान आकर्षित कर रही हैं, और इन सब के बीच अब खबर है, कि भारत के लिए आगामी टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसे कोड-नाम D22 के नाम से जाना जा रहा था। इसे Hyryder कहा जाएगा। हालांकि इस बात की पुष्टि कंपनी ने नहीं की है, लेकिन इस कार के जून में डेब्यू होने की संभावना है। बता दें, Hyryder का आगमन भारत में कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.