हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Toyota Glanza
हाल ही में टोयोटा ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को नए अवतार में लॉन्च किया था। इस कार में नया डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलते हैं। नए मॉडल की कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है। टोयोटा ग्लैंजा मारुति बलेनो का एक रिबैज वर्जन है। फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले और 360-degree कैमरा को शामिल किया है। 2022 Glanza के इंफोटेनमेंट सिस्टम को टोयोटा आई-कनेक्ट फीचर से भी लैस किया गया है।
नई Glanza में बलेनो की तरह 4 सिलेंडर 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। जोकि 90ps की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है। माइलेज की बात करें तो नई Glanza एक लीटर पेट्रोल में 22.9 किमी की माइलेज देती है।