scriptतहलका मचाएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जल्द भारत में होगी लॉन्च | Patrika News
कार

तहलका मचाएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जल्द भारत में होगी लॉन्च

5 Photos
5 years ago
1/5

Maruti Suzuki WagonR EV- इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी बताया नहीं गया है लेकिर अनुमान है कि यह अगले साल आ सकती है। इलेक्ट्रिक कार में लीथियम आयन बैटरी पैक होगा, जिसके फुली चार्ज होने पर कार 200 किमी तक जा सकेगी। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर रह सकती है।

2/5

Mahindra eKUV100 -

महिन्द्रा भारत में eKUV100 EV लॉन्च करने वाली है। eKUV100 EV फुली चार्ज होने पर 150 किमी तक जा सकेगी ।

3/5

Hyundai Kona EV-

हुंडई कोना ईवी देश में 9 जुलाई 2019 को डेब्यू करेगी। हुंडई कोना ईवी की एक्स शोरूम कीमत 30 लाख रुपये हो सकती है। कार की रेंज 250 से 312 किलोमीटर तक हो सकती है।

4/5

MG eZS- एमजी मोटर्स भी भारत में MG eZS नामक ऑल इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25-30 लाख रुपये रहेगी।

5/5

Tata Altroz EV-

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Altroz का ऑल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था । कंपनी ने अभी इस कार की लॉन्च डेट का एलान नहीं किया है लेकिन इस कार को मोटर शो में काफी पसंद किया गया था और कार लॉन्चिंग का कार लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रह हैं। ये कार भी अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.