scriptUpcoming Maruti Cars Fronx to Jimny and new MPV launches this Diwali 2023 | दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए | Patrika News

दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए

Published: Jan 27, 2023 11:57:08 am

Submitted by:

Bani Kalra

हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में Maruti ने Fronx और Jimny को पेश किया था, लेकिन अभी तक इनकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ एक नई MPV भी ला रही है।

maruti.jpg

Upcoming Maruti SUV/MPV: भारत में SUV कारों की मांग अब तेजी से बढ़ रही है। लगातार नए-नए मॉडल्स आ रहे हैं। लोग अब लोग सेडान कार और हैचबैक की जगह SUV/MPV खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा काफी पॉपुलर और जमे हुए ब्रांड्स हैं। अब ऐसे में मारुति सुजुकी भी अपने ग्राहको के लिए कुछ ऐसा ही करने जा रही है.... हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में Maruti ने Fronx और Jimny को पेश किया था, लेकिन अभी तक इनकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ एक नई MPV भी ला रही है। आइये जानते हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.