Published: Jan 27, 2023 11:57:08 am
Bani Kalra
हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में Maruti ने Fronx और Jimny को पेश किया था, लेकिन अभी तक इनकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ एक नई MPV भी ला रही है।
Upcoming Maruti SUV/MPV: भारत में SUV कारों की मांग अब तेजी से बढ़ रही है। लगातार नए-नए मॉडल्स आ रहे हैं। लोग अब लोग सेडान कार और हैचबैक की जगह SUV/MPV खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा काफी पॉपुलर और जमे हुए ब्रांड्स हैं। अब ऐसे में मारुति सुजुकी भी अपने ग्राहको के लिए कुछ ऐसा ही करने जा रही है.... हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में Maruti ने Fronx और Jimny को पेश किया था, लेकिन अभी तक इनकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि कंपनी इन दोनों मॉडल्स के साथ एक नई MPV भी ला रही है। आइये जानते हैं...