यूज्ड कार का बिजनेस करने वाली कार्स24 के आधिकारिक वेबसाइट पर इस समय Maruti Dzire से लेकर Honda City जैसे कारों के सेकेंड हैंड मॉडल बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अच्छी बात ये है कि ये कारें बेहतर कंडिशन में हैं और इनमें से ज्यादातर कारों का इंश्यायेरेंस भी आगामी 2023 तक के लिए वैलिड है। तो आइये जानते हैं इन किफायती कारों के बारे में-
Maruti Dzire:
मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये 2012 का पेट्रोल इंजन मॉडल है। अब तक ये कार 56,141 किलोमीटर तक चल चुकी है, जाहिर है कि इसका मीटर रिसेट किया गया होगा। हरियाणा (HR-03) रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली इस कार का रंग व्हाइट है और इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, इसकी कीमत 3,67,399 रुपये तय की गई है और इसका इंश्योरेंस आगामी अप्रैल 2023 तक के लिए वैलिड है। यदि आप इस कार को फाइनेंस करवाते हैं तो बिना डाउन पेमेंट दिए इसकी मासिक किस्त (EMI) 8,494 रुपये देनी होगी।

Maruti Ciaz:
मारुति की बेहतरीन सेडान कार सियाज अपने ख़ास लुक के चलते काफी मशहूर है। इस कार का 2014 मॉडल भी कार्स24 पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। दी गई जानकारी के अनुसार डीजल इंजन वाली ये कार 1,13,535 किलोमीटर तक चल चुकी है, इसक रजिस्ट्रेशन भी हरियाणा (HR-51) में ही किया गया है। डार्क ब्राउन (चॉकलेट) कलर वाली इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसके साथ अप्रैल 2023 तक के लिए इंश्योरेंस भी मिल रहा है। इसकी कीमत 4,85,099 रुपये तय की गई है और यदि फाइनेंस करवाते हैं तो इसके लिए आपको 11,174 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।

Honda City:
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की सिटी सेडान तो तकरीबन हर किसी को पसंद है, हाल ही में इसके फिफ्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसके हाइब्रिड वर्जन को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। कार्स 24 पर इसका 2015 का मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। डार्क ग्रे कलर की ये कार कुल 1,03,079 किलोमीटर तक चल चुकी है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली ये कार दिल्ली (DL-1C) रजिस्ट्रेशन के साथ आती है। इसकी कीमत 5,78,799 रुपये तय की गई है, और फाइनेंस करवाने पर आपको 13,307 रुपये मासिक किस्त देनी होगी।
अस्वीकरण: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई है वो Cars24 वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पत्रिका इन कारों के कंडिशन या मूल दस्तावेजों के प्रमाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है। आपको सलाह दी जाती है कि पुराने वाहन खरीदने से पूर्व उसके कंडिशन, दस्तावेजों और अन्य बातों की पूरी तस्दीक जरूर कर लें।