scriptफॉक्सवेगन के भारत में 10 वर्ष पूरे, पोलो, एमियो और वेंटो के लिमिटेड एडिशन पेश किए | Volkswagen Launches Special Editions Of Polo- Ameo And Vento in india | Patrika News

फॉक्सवेगन के भारत में 10 वर्ष पूरे, पोलो, एमियो और वेंटो के लिमिटेड एडिशन पेश किए

Published: Sep 09, 2017 04:38:00 pm

फोक्सवैगन पोलो एनिवर्सरी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए रखी गई है। यह कम्फर्टलाइन ट्रिम पर बेस्ड है

vento allstar
जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवेगन ने भारत में अपने सफर के 10 वर्ष पूर कर लिए है। इस सफर को यादगार बनाने के लिए कंपनी ने अपने चार नए लिमिटेड एडिशन मॉडल मार्केट में उतार है। ये मॉडल है – पोलो एनिवर्सरी एडिशन, एमियो एनिवर्सरी एडिशन, वेंटो आलस्टार और पोलो जीटी स्पॉर्ट।
फोक्सवैगन पोलो एनिवर्सरी एडिशन की कीमत और फीचर्स
इन चारों मॉडल की कीमत और फीचर्स की बात करें तो फोक्सवैगन पोलो एनिवर्सरी एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए रखी गई है। यह कम्फर्टलाइन ट्रिम पर बेस्ड है, जो कि मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल बीम हेडलैम्प्स, फ्रंट फॉग लैम्प्स, एक रियर डिफॉगर और वाइपर अादि फीचर्स के साथ आती हैं। इसके अलावा इस लिमिटेड एडिशन में नया 15 इंच के ड्यूल टोन ‘रेजन’ अलॉय वील्ज, ब्लैक सीट कवर्स और लोअर डोर पैनल्स पर ग्राफिक्स दिए गए हैं।
Anniversary Edition Ameo के फीचर्स
वहीं दूसरी और इसका Anniversary Edition Ameo भी कम्फर्टलाइन ट्रिम पर बेस्ड है। इस मॉडल में क्रूज कंट्रोल, ईएसपी और हिल *****्ड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। बता दें यह लिमिटेड एडिशन कार है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। फीचर्स की बात करें इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स, हनीकॉम्ब डिजाइन सीट कवर्स आदि खूबियां हैं।
Volkswagen Vento ALLSTAR और Polo GT Sport के फीचर
Volkswagen Vento ALLSTAR में लिनास अलॉय वील्ज, ऐल्युमिनियम पेडल क्लस्टर्स और ब्लैक-ग्रे इंटीरियर्स, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट विद रियर एसी वेंट्स और ‘आल स्टार’ बैज दिया गया है। जबकि फॉक्सवेगन के लिमिटेड एडिशन Polo GT Sport कार GT TSI और GT TDI आॅप्शंस में उपलब्ध है। इस कार में 16 इंच पोर्टेगाो अलॉय व्हील्स, 7 स्पीड डीएसजी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन, प्रीमियम ब्लैक अप*****्स्ट्री, लोअर डोर पैनल्स पर ग्राफिक्स, काली छत और जीटी स्पॉइलर दिए गए हैं।
आपको बता दें फॉक्सवेगन की भारत में पिछले 10 सालों का सफर शानदार रहा है। इस सफर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी ने ये नए लिमिटेड एडिशन भारत में पेश किए है। अब देखना ये कि ये एडिशन देशवासियों को कितना पसंद आते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो