बता दें, दुनिया भर में फॉक्सवैगन Passats, Golfs, Tiguans और Arteons के लगभग 42,300 मालिकों को सूचित किया जाएगा। वहीं कंपनी की ब्रांड ऑडी को 24,400 वाहनों को रिकॉल करने को कहा गया है। इन वाहनोंं को लेकर आशंका जताई जा रही है, कि इनमें conventional combustion engine को इलेक्ट्रिक ड्राइव से जोड़ने के कारण आग लगने का खतरा होता है।
चूंकि इन वाहनों को इंसुलेटेड हाई-वोल्टेज बैटरी के कारण सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जाता है,तो ऐसे में आग का खतरा बढ़ जाता है। इस विषय पर जर्मनी के एक अखबार में खबरआई कि "इंजन डिजाइन कवर का इंजन के गर्म भागों के साथ संपर्क हो सकता है, और इसके कारण आग लग सकती है"। इस तरह के जर्मनी में 16 मामले सामने आ चुके हैं।
बताते चलें, कि हाल ही में Ola Electric स्कूटर में आग की घटना सामनें आई। वहीं अक्टूबर में एक ओकिनावा स्कूटर में आग लग गई थी, और फिर प्योर ईवी स्कूटर में भी आग का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। ऐसे में देखना होगा कि ईवी में लगने वाली आग की इन घटनाओं से कब तक निजात मिलता है।