इंजन और पॉवर पर अपडेट
नया फॉक्सवैगन वर्टस इंजन और गियरबॉक्स को मिड साइज एसयूवी Taigun के साथ साझा करेगी। इस कार को कंपनी दो इंजन विकल्पों 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल के साथ लॉन्च करेगी। जिसमें 1 लीटर इंजन 108bhp की पॉवर और 175Nm का टार्क और 1.5 लीटर इंजन 147bhp की पॉवर और 250Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बतौर ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक शामिल होंगे।
शानदार होगा डिजाइन
जर्मन ब्रांड के अन्य मॉडलों की तरह यह आगामी सेडान शानदार डिजाइन को स्पोर्ट करेगी। इसमें ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल द्वारा फ्लैंक किया गया एक टू-स्लैट फ्रंट ग्रिल शामिल होगा। वहीं फ्रंट बंपर में चौड़ा एयर डैम और हैलोजन फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इस कार की अन्य बाहरी हाइलाइट्स में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : बाइक चलाते समय कर रहा था दो मोबाइल का इस्तेमाल, पुलिस ने जबरदस्त तरीके से काटा चालान
लॉन्च और कीमत पर अपडेट
जर्मन ब्रांड की यह नई सेडान 8 मार्च, 2022 को वैश्विक शुरुआत करने वाली है, वहीं नई वर्टस सेडान को मई 2022 में देश में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि, VW ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च की तारीख तय नहीं की है। कीमत की बात करें तो माना जा रहा है, कि यह कार 10 लाख की कीमत के भीतर लॉन्च की जा सकती है।