scriptWaiting periods on Mahindra Thar XUV700 and Scorpio over 2.53 lakh buyers waiting for delivery | महिंद्रा की इन 3 गाड़ियों की डिलीवरी के लिए 2.53 लाख ग्राहक कर रहे हैं इंतजार! इतनी चल रही है वेटिंग | Patrika News

महिंद्रा की इन 3 गाड़ियों की डिलीवरी के लिए 2.53 लाख ग्राहक कर रहे हैं इंतजार! इतनी चल रही है वेटिंग

Published: May 30, 2023 03:47:44 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 

Mahindra SUV Delivery: यहा हम महीने की थार, XUV700, Scorpio-N और Scorpio Classic की डिलीवरी की जानकारी दे रही हैं, हमें उम्मीद है कि यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है...

mahindra_waiting.jpg

Mahindra SUV Delivery: कहते हैं इन्तजार का फल मीठा होता है, लेकिन जिस फल की हम बात कर रहे हैं उसका इन्तजार जितना ज्यादा होगा उतना ही परेशान कर देने वाला है... अगर आपने भी महीने की थार, XUV700, Scorpio-N और Scorpio Classic बुक कर रखी है तो यह खबर आपके लिए है.. इतना ही नहीं जो लोग इन गाड़ियों को बुक करने की सोच रहे हैं उनके लिए इस खबर पर गौर करना जरूरी है क्योंकि यहां मामला डिलीवरी का है..

रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 मई तक के ही आंकड़े पर नज़र डालें तो स्कॉर्पियो-एन, थार और XUV700 की डिलीवरी के लिए 2 लाख 53 हजार ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। जबकि कंपनी भी लगातार अपना प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर कई बार बयान दे चुकी है, लेकिन यहां तो मामला ही कुछ और है...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.