Published: Jul 13, 2023 04:56:00 pm
Bani Kalra
Car pre delivery-inspection: अगर आप भी पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपको आपकी कार की बेहतर डिलीवरी मिलेगी।
New car pre delivery inspection: जब भी हम एक नई कार खरीदने की सोचते हैं तो कई बार कुछ ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं जिसकी वजह से न सिर्फ समय की बर्बादी होती है बल्कि काफी नुकसान भी होता है। इस समय भारत में नए-नए मॉडल काफी आने लगे हैं और कारों की बिक्री भी खूब हो रही है। अक्सर कार की डिलीवरी से ठीक पहले जब कार शो-रूम पहुंचती है तब प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के लिए कॉल किया जाता है, अब कुछ लोग तो इस काम को कर लेते हैं जबकि काफी ऐसे भी लोग हैं जोकि इसे इग्नोर कर जाते हैं और उनको बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।