script

इन चीजों में 60-70 लाख वाली SUV को भी टक्कर देती है Mahindra Thar, ऑफ रोडिंग के लिए है बेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2019 12:41:46 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए महिंद्रा थार से अच्छा विकल्प भारत में नहीं है।
आइए महिंद्रा थार ( Mahindra Thar ) के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Mahindra Thar

इन चीजों में 60-70 लाख वाली SUV को भी टक्कर देती है Mahindra Thar, ऑफ रोडिंग के लिए है बेस्ट

जो लोग ऑफ रोड ड्राइविंग का ज्यादा शौक रखते हैं तो उनके लिए आज हम भारत की सबसे दमदार कार के बारे में बता रहे हैं। जी हां महिंद्रा थार एक ऐसी गाड़ी है जो पहाड़, कच्चे रास्ते और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर बहुत आसानी से चल दौड़ सकती है। ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों के लिए महिंद्रा थार से ज्यादा अच्छा विकल्प भारतीय बाजार में मौजूद ही नहीं है। आइए जानते हैं महिंद्रा थार से जुड़े कुछ ऐसे फीचर्स जो कि महंगी और लग्जरी एसयूवी को भी मात देते हैं।

ये भी पढ़ें- इस हाइटेक और लग्जरी कार में चलते हैं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 247 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है। 4 व्हील ड्राइव वाली इस एसयूवी में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आकार की बात की जाए तो इस एसयूवी का व्हीलबेस 2430 मिमी, फ्रंट ट्रेड 1445 मिमी, रियर ट्रेड 1346 मिमी, ग्राउंड क्लेरेंस 200 मिमी है।

ये भी पढ़ें- अक्षय को बनाया ब्लॉकबस्टर और सलमान को दिलाई 200 करोड़ की फिल्म, जानें कैसी कारों में चलता है ये शख्स

माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में हाइवे में 18.06 किमी और सिटी में 15.03 किमी का माइलेज देती हैं।

ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी और हुंडई को पछाड़ इस कंपनी की कार बनी भारत की सबसे सस्ती Car

कीमत
कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.72 लाख से 9.49 लाख रुपये तक है।

ट्रेंडिंग वीडियो