script2018 में बेहद सस्ती हुईं Mahindra की ये SUV, 31 दिसंबर से पहले करें बुक | Year End Discount on Mahindra Scorpio and Mahindra Bolero | Patrika News

2018 में बेहद सस्ती हुईं Mahindra की ये SUV, 31 दिसंबर से पहले करें बुक

locationनई दिल्लीPublished: Dec 15, 2018 03:21:44 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

महिंद्रा बोलेरो ( Mahindra Bolero ) पर 40 हजार रुपये और महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) पर 84 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

 Mahindra

2018 में बेहद सस्ती हुईं Mahindra की ये SUV, 31 दिसंबर से पहले करें बुक

नए साल से पहले सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में कटौती कर रही हैं। इस समय देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी बेहतरीन कारों पर साल का सबसे बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी महिंद्रा बोलेरो पर 40 हजार रुपये और महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 84 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा की कारें खरीदने के लिए इतना अच्छा मौका शायद ही दोबारा मिल पाए।
महिंद्रा बोलेरो ( Mahindra Bolero )
इंजन और पावर की बात की जाए तो बोलेरो में 2523 सीसी का सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 62 बीएचपी की पावर और 195 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन पावर के साथ आता है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 15.4 किमी का माइलेज देती है। ये एक 7 सीटर कार है जो कि हाईवे के साथ-साथ गांवों के कच्चे रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये एसयूवी 30.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम कीमत 7.45 से 9.12 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio )
इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ स्कॉर्पियो में 2179 सीसी का सीआरडीआई इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो में 6-स्पीड गियरबॉक्स और 4×4 पावर का विकल्प आता है। सीटिंग स्पेस की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 8-9 सीटिंग का विकल्प आता है। फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 6 इंच का टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, जीपीएस नेविगेशन, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, टायरट्रॉनिक्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 16.35 लाख रुपये तक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो