scriptमर्सडीज ने लग्जरी कार GLA को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया, ये आए नए फीचर्स | 2017 Mercedes-Benz GLA Facelift Launched In India | Patrika News

मर्सडीज ने लग्जरी कार GLA को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया, ये आए नए फीचर्स

Published: Jul 06, 2017 05:47:00 pm

2017 फेसलिफ्ट मर्सिडीज जीएलए को कंपनी ने कई नई फीचर्स और बदलावों के साथ पेश किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी

Mercedes GLA Facelift

Mercedes GLA Facelift

नई दिल्‍ली। भारत में जीएसटी लागू हो जाने के बाद जर्मन कार मेकर कंपनी मर्सडीज ने यहां अपनी लग्जरी कार जीएलए को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 30.65 लाख रुपए और टॉपएंड वैरिएंट की कीमत 36.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है। इसके पुराने मॉडल से तुलना की जाए तो यह कार करीब 3 से 4 लाख रुपए तक सस्ती है। 

फेसलिफ्ट जीएलए ये हुए नए बदलाव
2017 फेसलिफ्ट मर्सिडीज जीएलए को कंपनी ने कई नई फीचर्स और बदलावों के साथ पेश किया है। इस कार में आगे की तरफ ऑल-एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, वहीं इसकी ग्रिल और बंपर को भी नए आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है। इसके रियर साइड पर नए बॉडी ग्राफिक्‍स एलईडी टेललैंप लगाए गए है। इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी दिया गया है। यह सिस्‍टम एप्‍पल कारप्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। 

ये है फेसलिफ्ट जीएलए की अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
ग्राहकों को यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वाली जीएलए की बात करें तो जीएलए 200 स्पोर्ट की बाजार में कीमत 32.20 लाख रुपए है। वहीं डीजल वैरिएंट में यह कार तीन वेरिएंट में मौजूद है। डीजल में सबसे सस्‍ता वैरिएंट जीएलए 200डी स्टाइल है जिसकी कीमत 30.65 लाख रुपए है। वहीं इसके ऊपर जीएलए 200डी स्पोर्ट है, जिसकी कीमत 33.85 लाख रुपए है। वहीं तीसरा वैरिएंट जीएलए 220डी 4मैटिक है। जिसकी कीमत 36.75 लाख रुपए फिक्स की गई है। 

फेसलिफ्ट जीएलए के इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन
मर्सडीज ने पेट्रोल वर्जन वाली फेसलिफ्ट जीएलए को 2 लीटर का टर्बोचार्ज्‍ड इंजन के साथ पेश किया है। यह इंजन 183 पीएस की पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2100सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन में 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है जबकि 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो