script

टेस्टिंग के दौरान लीक हुई 2020 Mahindra TUV300 Plus, BS6 इंजन से होगी लैस

Published: Jan 04, 2020 02:09:27 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इस मॉडल को कंपनी बंद नहीं करेगी। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी नये बीएस6 इंजन के साथ अपडेट मॉडल को टेस्ट कर रही है जिसे इसी साल यानी 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra TUV300

Mahindra TUV300

नई दिल्ली: साल 2019 में महिंद्रा ( Mahindra ) की न्यू जेनरेशन महिंद्रा TUV300 ( mahindra TUV300 ) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस मॉडल को कंपनी बंद नहीं करेगी। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी नये बीएस6 इंजन के साथ अपडेट मॉडल को टेस्ट कर रही है जिसे इसी साल यानी 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra XUV300 की 40000 यूनिट्स बिकीं, देखें वीडियो

महिंद्रा ऑटोमोटिव का TUV300 Plus ( Mahindra TUV300 Plus ) असल में लंबे व्हीलबेस वाला 9-सीटर वर्ज़न है जिसे पिछले साल फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया गया था। जो मॉडल टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुआ है वो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका हुआ है जिसकी वजह से एसयूवी की सिर्फ पिछला हिस्सा और प्रोफाइल ही देखने को मिला है। दिखने में नई TUV300 पुराने मॉडल जैसी ही है और जो बदलाव किए भी गए हैं उन्हें छुपाने में कैमोफ्लाज स्टिकर्स कारगर साबित हुए हैं। स्पाय शॉट्स में TUV300 का चेहरा दिखाई नहीं दिया है, ऐसे में इसमें हुए बदलावों पर कोई टिप्पणी करना कठिन काम है।

मौजूदा TUV300 Plus में 2.2-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो संभवतः BS6 मानकों वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन से बदला जाएगा। कंपनी इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस कर सकती है, वहीं महिंद्रा ने पहले ही कह दिया है कि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को कुछ समय बाद उपलब्ध कराया जाएगा।

क्रूज़र बाइक्स की ये खासियत नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्यों युवाओं के बीच है पॉपुलर

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस कीमत

कीमत की बात करें तो आप इस कार को 11.49 लाख ( ऑन-रोड प्राइस नई दिल्ली ) में खरीद सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो