Published: Mar 11, 2022 09:54:00 am
Bani Kalra
प्रीमियम कार सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार जरूर है लेकिन टाटा अल्टरोज और हुंडई i20 जैसी कारें इसे तगड़ा कंपटीशन दे रही हैं।
2022 Maruti Baleno review: मारुति सुजुकी ने अपनी नई बलेनो को हाल ही में लॉन्च किया है और हमें मौका मिला इसकी टेस्ट ड्राइव करने का। प्रीमियम कार सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार जरूर है लेकिन टाटा अल्टरोज और हुंडई i20 जैसी कारें इसे तगड़ा कंपटीशन दे रही हैं। नई बलेनो कई नए बदलावों के साथ दस्तक दे चुकी है इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं फर्स्ट ड्राइव के बारे में...