scriptअमिताभ बच्चन से भी ज्यादा महंगी कारों में चलती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन | Aishwarya Rai Bachachan Car Collection | Patrika News

अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा महंगी कारों में चलती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

Published: Nov 01, 2019 12:00:00 pm

Submitted by:

Vineet Singh

आज 46 साल की हो गई हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड में बना चुकी हैं अपनी अलग पहचान
ऐश्वर्या के पास है महंगी कारों का कलेक्शन

Aishwarya Rai Bachachan Birthday
नई दिल्ली: ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है। ऐश्वर्या राय बच्चन आज 46 साल की हो गई हैं। ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था। ऐश्वर्या आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी हैं लेकिन ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि ऐश्वर्या राय बच्चन के पास अमिताभ बच्चन की कारों से भी ज्यादा महंगी कारों का बड़ा कलेक्शन है तो चलिए आज जानते हैं कि ऐश्वर्या के पास कौन-कौन सी कारें हैं।
ऑडी ए 8 एल

ऑडी ए 8 एल एक पॉपुलर सेडान है। इस कार में 2.8-लीटर वी 6 इंजन दिया गया है जो 270 बीएचपी की पावर और 580 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
एक्सीडेंट के दौरान सबसे सुरक्षित है ये कार, चाइल्ड और अडल्ट सेफ्टी में मिल चुकी है सबसे ज्यादा रेटिंग

मर्सिडीज-बेंज S500

ऐश्वर्या के कार कलेक्शन में मर्सेडीज बेंज S500 एक प्रमुख कार है। एस-क्लास में 4.7-लीटर वी 8 इंजन दिया गया है जो 453 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।
मर्सेडीज बेंज S350d

ऐश्वर्या को कई बार अभिषेक बच्चन के साथ W221 मर्सिडीज-बेंज S350d में स्पॉट किया जा चुका है। इस कार में 3.0-लीटर वी 6 बाय-टर्बो इंजन दिया गया है जो 232 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 540 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S350d की न्यू जेनरेशन कार की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जी.टी.

कॉन्टिनेंटल जीटी में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो W12 इंजन दिया गया है जो 552 बीएचपी की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है जिससे इस कार को 318 किमी / घंटा तक की अधिकतम रफ़्तार मिलती है।
इन चीज़ों को ठीक करके बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ

मर्सेडीज GL63 AMG

मर्सिडीज-एएमजी जीएल 63 में 5.5-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन लगाया गया है जो 549 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो