scriptAuto expo 2018 में पहले दिन पेश हुए 50 से ज्‍यादा मॉडल्‍स, इन पर रहा फोकस | Auto expo 2018 First Day launches live update | Patrika News

Auto expo 2018 में पहले दिन पेश हुए 50 से ज्‍यादा मॉडल्‍स, इन पर रहा फोकस

Published: Feb 08, 2018 10:43:08 am

Submitted by:

Anil Kumar

Auto expo 2018 में पहले दिन 50 से ज्‍यादा मॉडल्‍स पेश हुए जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस रहा

Auto expo 2018 Image

ऑटो एक्सपो 2018 अथवा Auto Expo 2018 की शुरूआत हो चुकी है। भारत के इस सबसे बड़े आॅटो शो में मारुति सुजुकी , ह्यूंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा जैसी कई बड़ी कंपनियों नेपहले दिन अपने हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किए जिनको लोगों ने खूब सराहा। इस इवेंट के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 65 से अधिक टूव्हीलर्स और फोरव्हीलर्स पेश किए।

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस
पहले ही दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों का पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर रहा। इसमें टाटा मोटर्स ने अपने प्लेवलियन की थीम की स्मार्ट सीटी मोबिलिटी रखी है जिसके तहत कंपनी ने टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किए। वहीं, महिंद्रा ने अपने प्लेलियन का नाम फ्यूचर मोबिलिटी रखा है जिसके तहत इसने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन को पेश किया है। इसके अलावा मारूति सुजुकी ने फ्यूचर-एस कार शोकेस की। रेनो अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार ट्रेजर और जो ई-स्पोर्ट को शोकेस किया। Kia मोटर्स ने अपनी एक्सक्लूजिव ईवी को पेश किया। टोयोटा ने वर्ल्ड क्लास सेडान यारिस की बुकिंग शुरू की है। टाटा मोटर्स ने अपने नए स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल H5X का कॉन्सेप्ट मॉडल और कॉन्सेप्ट कार45Xप्रीमियम हैचबैक पेश किए। होंडा ने अपनी नई अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान कार पेश की। वहीं, अशोक लेलैंड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस पेश की।

 

हुंडई की एलिट आई20 लॉन्च
हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार एलिट आई20 का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है।कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती मत 534,900 और डीजल वर्जन की कीमत 673,000 रखी है। वहीं, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने नई एस650लॉन्च की है जिसकी कीमत 2.73 करोड़ रुपए है।

 

टूव्हीलर्स भी हुए पेश
होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल ने ऑटो एक्सपो में 11 मॉडल शोकेस किए है। इनमें होंडा एक्सब्लेड पूरी तरह से नया मॉडल है, वहीं एक्टिवा 5जी भी पेश किया गया है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दो नए स्कूटर Duet 125 और Maestro Edge 125 लन्च किए। इस कंपनी ने 200 सीसी की एडवेंचर मोटरसाइकिल हीरो एक्सपल्स 200 शोकेस की। सुजुकी ने 3 मॉडल्स शोकेस किए। जिनमें एक स्कूटर और 2 बाइक शामिल हैं। कावासाकी ने नई Ninja H2 SX Sports Tourer लॉन्च की है जिसकी कीमत 26.80 लाख रुपए रखी गई है। इस कंपनी ने अपनी वाल्कन एस 650 को भी शोकेस किया। वहीं, यामाहा ने भारत में अपनी रेसिंग बाइक आर 15 लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपए रखी गई है। साथ ही पियाजिओ ने वेस्पा इलेक्ट्रिका स्कूटर शोकेस किया।

ट्रेंडिंग वीडियो