scriptKia Seltos और MG Hector, जानिए इन दोनों में से किसका पलड़ा है भारी | comparison between Kia Seltos and MG Hector | Patrika News

Kia Seltos और MG Hector, जानिए इन दोनों में से किसका पलड़ा है भारी

Published: Aug 23, 2019 01:36:38 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Kia Seltos और MG Hector के बीच है कड़ी टक्कर
भारत में लॉन्च हो चुकी हैं दोनों कारें
बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ये दोनों SUV

kia seltos mg hector
नई दिल्ली: Kia Seltos को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, ये बेहद ही हाईटेक कार है। अपने सेगमेंट में इस कार को काफी बेहतरीन माना जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में MG Motors ने भी अपनी पहली SUV MG Hector को भारत में लॉन्च किया है। Kia सेल्टॉस भारत में पहले से ही लॉन्च हो चुकी MG Hector को टक्कर देगी तो ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कंपैरिजन लेकर आए हैं जिससे आपको समझ आ जाएगा कौन सी कार आपके लिए बेहतर रहेगी।
इंजन

Kia Seltos के साथ तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन 115 PS पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, 1.5-लीटर का VGT डीजल इंजन 115 PS पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं 1.4-लीटर का Turbo GDI पेट्रोल इंजन 140 PS पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर बात करें 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन की बात करें तो ये 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इस कार का 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन

Kia Seltos में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तीनों ही इंजन में स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, अगर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात करें तो 1.5-लीटर पेट्रोल में IVT, 1.5-लीटर VGT डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल में 7-स्पीड DCT दिया गया है।
MG Hector का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 6 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें DCT का विकल्प भी मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डायमेंशन
Kia Seltos की लंबाई 4315 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1800 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है। MG Hector की लंबाई 4655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ऊंचाई 1760 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई और व्हीलबेस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
सस्पेंशन

Kia Seltos के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड Torsion Beam Axle दिया है। MG Hector के फ्रंट में Macpherson Strut के साथ स्टेब्लाइजर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी इंडीपेंडेंट हेलिकल स्प्रिंग टॉरशन दिया गया है।
ब्रेकिंग

Kia Seltos के फ्रंट में Disc ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम और ब्रेक दोनों का विकल्प मिलता है। MG Hector के फ्रंट और रियर में Disc ब्रेक दिया गया है।
कीमत

Kia Seltos की एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये तक है। वहीं MG Hector की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.18 लाख से 16.88 लाख रुपये तक जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो