scriptफेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 में है बहुत कुछ खास | Facelifed Mahindra XUV 500 2015 launched | Patrika News

फेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 में है बहुत कुछ खास

Published: May 25, 2015 03:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नए टॉप एंड वेरियंट डब्लू10 समेत फेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 के अब कुल मिलाकर हो चुके है 6 वेरियंट

Facelifted Mahindra XUV500

Facelifted Mahindra XUV500

नई दिल्ली। भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार एक्सयूवी500 का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च किया है। फेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 में एक और टॉप एंड वेरियंट “डब्लू10” भी जोड़ा गया है। इसके चलते अब इस कार में कुल मिलाकर 6 वेरियंट्स हो चुके हैं। सभी वेरियंट्स की कीमत 11.2 लाख रूपए से 14.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 के फीचर्स
Facelifted Mahindra XUV500 को डब्लू4, डब्लू6, डब्लू80 और डब्लू10 इन चार वेरियंट्स में उतारा गया है। कंपनी ने इसमें नई स्कॉर्पियो की जैसे नए एस-शेप वाले एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, क्रोम एसेंट्स वाले फोग लैंप, नए पेटर्न वाले अलॉय व्हील्स, नया वॉयस मैसेजिंग सिस्अम, नया इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, फर्स्ट इन क्लास लोगो प्रोटेक्शन लैंप, पेसिव कीलैस एंट्री और बटन स्टार्ट, 6-वे एडजस्टेबल सीट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रीयर पार्किग कैमरा तथा डायनामिक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 का पावर तथा माइलेज
कंपनी ने इसमें 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है जो 140 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें नया ब्रेक एनर्जी रीजनरेशर सिस्टम, इंप्रूव्ड सस्पेंसन सेट-अप तथा रॉल ओवर मिटिगेशन के लिए बोश की ईएसपी9 दिए गए हैं। नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 का माइलेज भी पहले वाले मॉडल से ज्यादा है जो 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का है, जबकि पुराने मॉडल का माइलेज 15.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का था।

नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 के वरियंट्स तथा कीमत
1. W4 – 11.21 लाख रूपए
2. W6 – 12.48 लाख रूपए
3. W8 FWD- 14.18 लाख रूपए
4. W8 AWD – 14.99 लाख रूपए
5. W10 FWD – 14.99 लाख रूपए
6 W10 AWD – 15.99 लाख रूपए

नए कलर्स और कंपीटीशन
फेसलिफ्टेड महिन्द्रा एक्सयूवी500 में पहले वाले 5 कलर्स के साथ-साथ 2 और नए कलर्स की च्वॉयस दी गई है। इसके बाद अब यह एसयूवी कार कुल मिलाकर 7 नए कलर्स में मिलेगी। कीमत, परफोर्मेश और माइलेज के मामले में एक्सयूवी500 का नया वर्जन अपने सेगमेंट में रेनो डस्टर तथा निसान टेरेनो को चुनौति पेश करने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो