scriptHonda Jazz BS6 2020 जल्द होगी भारत में लॉन्च, लुक के साथ फीचर्स में मिलेंगे बड़े बदलाव | Honda Jazz BS6 2020 Might Launch After Lockdown | Patrika News

Honda Jazz BS6 2020 जल्द होगी भारत में लॉन्च, लुक के साथ फीचर्स में मिलेंगे बड़े बदलाव

Published: Apr 22, 2020 04:03:00 pm

Submitted by:

Vineet Singh

होंडा भारत में अपनी जैज का bs6 ( Honda jazz bs6 2020 ) अवतार लांच करने वाली है। यह कार नए इंजन और नए लुक के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी

Honda jazz bs6 2020

Honda jazz bs6 2020

नई दिल्ली: नए bs6 नॉर्म्स की वजह से अब देश में जितनी भी कारें लांच हो रहे हैं वह सभी bs6 इंजन से अपडेट है। ज्यादातर कंपनियां अपनी सभी कारों को bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर चुकी है लेकिन जो बच्ची हुई कारें हैं उनको भी इस लॉक डाउन के बीच नए नॉर्म के हिसाब से अपडेट करने का काम किया जा रहा है।

इसी को देखते हुए अब जल्द ही होंडा भारत में अपनी जैज का bs6 ( Honda jazz BS6 ) ( Honda jazz bs6 2020 ) ( Honda jazz 2020 edition ) अवतार लांच करने वाली है। यह कार नए इंजन और नए लुक के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत।

ऐसा कहा जा रहा है कि नई जैज के लुक में काफी बदलाव किए गए हैं और इसे पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं और इससे पहले से ज्यादा क्लासी बनाया गया है।

बात करें एक्सटीरियर की तो इस कार में अब एलइडी हैडलाइट्स के साथ, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलइडी फोग लैंप्स के साथी एलईडी टेल लाइट भी देखने को।

आपको बता दें कि नई जज का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, टोयोटा ग्लैन्जा जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से होगा और अगर यह कार सस्ती निकली तो इन सब कारों को काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

ऐसा माना जा रहा है कि b6 होंडा जैज की कीमत ( Honda jazz on road price ) ( Honda jazz bs6 price in India ) 7.50 लाख से शुरू होगी। इसके साथ ही होंडा जैज bs6 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा जो सीवीटी गियर बॉक्स से लैस होगा। इसमें एक इंजन 1199 सीसी का 4 सिलेंडर वही दूसरा 1498 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो