script

लॉकडाउन के बावजूद Hyundai Creta 2020 की बंपर डिमांड, 6,703 यूनिट्स की हुई डिलीवरी

Published: Apr 03, 2020 06:23:59 pm

Submitted by:

Vineet Singh

अभी पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है उसके बावजूद कंपनी ने हुंडई क्रेटा 2020 के 6703 यूनिट्स की बिक्री कर ली है।

Hyundai Creta BS6 2020 Sales Figure Growing

Hyundai Creta BS6 2020 Sales Figure Growing

नई दिल्ली: हाल ही में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने भारत में हुंडई क्रेटा 2020 ( Hyundai Creta 2020 ) को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक महज कुछ हफ्तों में ही ग्राहकों में इस एसयूवी को लेकर जबर्दस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। अभी पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है उसके बावजूद कंपनी ने हुंडई क्रेटा 2020 के 6703 यूनिट्स की बिक्री कर ली है।

कंपनी ने लॉक डाउन के दौरान इतने यूनिट्स को ग्राहकों तक डिस्पैच किया है। हालांकि जिन लोगों ने लॉक डाउन के दौरान इस कार को बुक किया है उन्हें डिलीवरी मिलने में थोड़ा समय लगेगा। इतना बड़ा आंकड़ा कंपनी के लिए अचीवमेंट है। इस कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी वजह से ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे है।

इंजन : अगर इंजन की बात करें तो नई 2020 Hyundai Creta में इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं जो bs6 नॉर्म्स के हिसाब से बनाए गए। इन इंजंस में पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दूसरा 1.5 लीटर वीजीटी डीजल इंजन और तीसरा 1.4 लीटर का जीटीआई पेट्रोल इंजन है।

ट्रांसमिशन : अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर वीजीटी डीजल इंजन में 16 मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर को स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो जी डी आई पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें सेवन स्पीडडी सी टी और आईवीटी ट्रांसमिशन मिलता है।

फीचर्स : अगर फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा में 8 स्पीकर सेट अप, ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी ( blue link ), वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूवी ओ कंट्रोल्ड एयर प्यूरीफायर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है जो इस सब कॉन्पैक्ट एसयूवी को अन्य सेगमेंट कारों से अलग बनाता है।

बोस के स्पीकर्स : आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की नई हुंडई क्रेटा 2020 में बोस के स्पीकर्स लगाए गए हैं वो भी एक दो नहीं पूरे 8, जी हां। इन स्पीकर्स की कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है। और इन्हें चलाने के बाद कार किसी थियेटर वाला फील देती है। इस कार की कीमत ( Hyundai Creta 2020 price ) ₹9,99000 रखी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो