scriptसामने आई 2020 Hyundai i20 की डीटेल्स, जाने कब होगी भारत में लॉन्च | Hyundai i20 BS6 2020 Launching Date Shifted | Patrika News

सामने आई 2020 Hyundai i20 की डीटेल्स, जाने कब होगी भारत में लॉन्च

Published: Apr 06, 2020 02:58:52 pm

Submitted by:

Vineet Singh

यूरोप में बिकने वाली नई हुंडई i20 के बारे में जानकारी सामने आई है ऐसे में इस कार को देखकर भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई i20 का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Hyundai i20 BS6 2020 Launching Date

Hyundai i20 BS6 2020 Launching Date

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ( Hyundai ) जल्द ही भारत में अपनी नई i20 ( 2020 Hyundai i20 ) कुल लांच करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसी साल सितंबर में i20 को लांच करेगी। पहले यह लॉन्चिंग ( Hyundai i20 2020 Launching Date ) ( Hyundai i20 BS6 Launching Date ) जून में होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पिछले काफी समय से कंपनी लगातार इस हैचबैक कार की टेस्टिंग कर रही थी।

नई हुंडई i20 को बड़े बदलावों के साथ लांच किया जाएगा। यूरोप में बिकने वाली नई हुंडई i20 के बारे में जानकारी सामने आई है ऐसे में इस कार को देखकर भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई i20 का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में भारतीय हुंडई i20 यूरोप वाली मॉडल से ज्यादा अलग नहीं होगी।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो नई i20 में 1.2 लीटर का एमपी आई पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन दिया जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल या 6 और 7 स्पीड डुएल क्लच के ऑप्शन के साथ लैस हो सकते हैं।

मिलेगी ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी

जैसा कि हुंडई वेन्यू, Hyundai Verna ऐसी कारों में ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी दी गई है ठीक वैसे ही हुंडई i20 में भी यह टेक्नोलॉजी दी जा सकती है जिससे आप अपने स्मार्टफोन से कार के दो दर्जन से ज्यादा फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो हुंडई i20 में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो 8 ओवर और 8 स्पीकर से लैस होगा। यह स्पीकर्स बोस के होंगे जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आएंगे।

कीमत

ऐसा कहा जा रहा है कि नई हुंडई 2020 i20 की कीमत 7 से ₹900000 के बीच हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो