script

Hyundai Verna Facelift 2020 को ख़ास बनाते हैं हाईटेक फीचर्स, आप भी जान लें

Published: Mar 17, 2020 05:56:51 pm

Submitted by:

Vineet Singh

महज 25,000 रुपये में इस कार को बुक किया जा सकता है। इस कार को बेहतरीन टेक्नोलॉजी और जबरदस्त इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

Hyundai Verna Facelift 2020

Hyundai Verna Facelift 2020

नई दिल्ली: भारत में जल्द ही Hyundai Motor India ने नई Hyundai Verna Facelift 2020 को लॉन्च करने वाला है। महज 25,000 रुपये में इस कार को बुक किया जा सकता है। इस कार को बेहतरीन टेक्नोलॉजी और जबरदस्त इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

कोरोना वायरस इफेक्ट : रोकी गई Honda City 2020 की लॉन्चिंग, जल्द हो सकता है नई तारीख का ऐलान

इंजन और पावर

अगर इंजन की बात करें तो Hyundai Verna facelift 2020 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये वही इंजन है जिसे कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च की गई Venue में दिया था। इस कार में 7-स्पीड DCT ( डुअल क्लच ट्रांसमिशन ) मिलेगा। वहीं 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

फीचर्स

कार के एक्सटीरियर में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है। इस कार में क्रोम फिनिश वाली एक नई कास्केडिंग ग्रिल और LED हैडलैंप्स देखने को मिलेंगे। कार में नई टेल लाइट और नई नया बंपर दिया जाएगा। इसके साथ ही कार का सबसे बेहतरीन फीचर है इसकी ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी जो इस कार को कनेक्टेड कार बनाएगी। दरअसल Blue Link तकनीक की मदद से आप अपनी कार के कई सारे फीचर्स अपने स्मार्टफोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं।

Verna में ग्राहक ब्लूलिंक के साथ कई कार सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

1. इंजन स्टार्ट स्टॉप (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)
2. क्लाइमेंट कंट्रोल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)
3. डोर लॉक-अनलॉक
4. व्हीकल स्टेटट इंफॉर्मेशन (इंजन, HVAC, डोर, टायर प्रेशर इंफॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इंफॉर्मेशन)
5. व्हीकल अलर्ट (Geo-Fence, स्पीड, Time Fence, Valet, व्हीकल स्टेट्स और स्टोलन व्हीकल)
6. स्मार्ट को जरिए नॉटिफिकेशन

1. कॉलिंग
2. वेदर चेक
3. टाइम और डेट
4. ट्रैकिंग लाइव क्रिकेट स्कोर
5. मीडिया कंट्रोल और मैप कंट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो